सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर आसिम रियाज का बड़ा खुलासा! लोग हुए हैरान

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर आसिम रियाज का बड़ा खुलासा! लोग हुए हैरान

SiddharthShukla:  बिग बॉस 16 कलर्स चेनल का बेहद लोकप्रिय शो रहा है। लेकिन आज भी बिग बॉस 13 को लोगों के द्वारा बेशुमार प्यार दिया जाता है। इस सीजन के विनर सिध्दार्थ शुक्ला थे जिन्हें फैंस का काफी सपोर्ट और प्यार मिला था। वहीं अब एक्टर हमारे बीच नही है और फैंस उन्हें बहुत मिस करते है। इसी शो में सिध्दार्थ के साथ आसिम रियाज भी थे। भले ही शो में दोनों के बीच काफी कंट्रोवर्सी होती हो लेकिन दोनों की शानदार बॉन्डिंग भी किसी से छिपी नहीं है। अब हालिया इंटरव्यू में आसिम रियाज ने अपने दोस्त सिद्धार्थ को याद किया है और एक बड़ा खुलासा किया है।

बता दें कि आसिम रियाज ने कहा है कि सिध्दार्थ मेरे सपने में आया था। मैंने अपनी मां और भाई को भई कसम खाकर ये बात कही थी। मुझे पहले से पता था। जब मेरे कजिन का कॉल आया और उसने मुझे न्यूज कन्फर्म करने को कहा उससे भी पहले से मुझे पता था। उसने मुझे सीधे तौर पर नहीं बताया क्योंकि वो जानता था कि मैं कितना इमोशनल और संवेदनशील हूं। मैंने उनके साथ घर पर काफी समय बिताया। मैं सिद्धार्थ संग काफी जुड़ गया था। मेरी जिंदगी में कोई दोस्त नहीं था। मैंने यहां तक कि किसी के साथ ऐसा कनेक्शन पहले महसूस नहीं किया था। ऐसा इमोशन, लड़ना तो चार-चार दिन, हंसना तो चार-चार दिन।

इसके अलावा आसिम ने कहा कि वो मेरे सपने में आया था। जब सिध्दार्थ ने अपनी फुटेज देखी थी पूरी तो आकर उसने मुझे हग किया था। मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं। उसने ऐसा किया था। मैं अचानक से उठा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि सिध्दार्थ के निधन के बाद ही मेरे कजिन की भी डेथ हो गई। इसके बाद मेरे एक दोस्त का भी निधन हो गया। सिद्धार्थ की डेथ के बाद मैंने कुल 4 लोगों को खो दिया। और मेरा जीवन बदल गया। मैं सोच रहा था कि मैं क्या कर रहा हूं? क्या पता मुझे भी कुछ ना हो जाए?

Leave a comment