नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। दूसरे मुकाबले में चन्नई ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से करारी शिकस्त दी। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 207 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, चेन्नई की तरफ से रचिन रवींद्र और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी खेल कर चेन्नई को 207 रनों तक पहुंचा दिया।
टॉस जीतकर गुजरात की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरूआत शानदार रही है। पहले विकेट के लिए रितुराज और रचिन के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई। रचिन रविंद्र ने तूफानी अंदाज में मजह 16 गेंदों पर 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान ऋतुराज गायकवाडने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
गुजरात के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। 34 रनों पर शुमभन गिल और रिद्धिमान साहा वापस लौट गए। गुजरात का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। टाइटंस की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली। वहीं चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
Leave a comment