
Shafaq Naaz: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस मामले में शीजान खान आरोपी बने थे। शीजान को हाल ही में बेल मिली थी और वे फिलहाल केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 13की शूटिंग कर रहे हैं। इन सबके बीच शीजान की बहन और एक्ट्रेस शफाक नाज़ ने एक इंटरव्यू में फैमिली की मुश्किलों के बारे में बात की और बताया उनके भाई की गिरफ्तारी के बाद उन्हें क्या कुछ सहना पड़ा इसके बारे में खुलासा किया
परेशानियों के बारे में की बात
एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में शफाक नाज ने अपने भाई शीजान खान के तुनीषा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार होने के बाद फैमिली के सामने आई परेशानियों के बारे में बात की। शफाक नाज ने कहा, “ जो कुछ हुआ है उस पर प्रोसेस करने के लिए मैं अभी भी स्ट्रगल कर रही हूं। मैं अभी भी अपने इमोशंस को समझने की कोशिश कर रही हूं। कभी-कभी यह सब बहुत जबरदस्त होता है। वह कहती हैं, ''किसी को इस बात का अंदाजा नहीं है कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं.''
मिलते हैं हेट कमेंट
शफाक ने आगे कहा, ''लोगों ने मेरे और मेरे परिवार के लिए एक इमेज बना दी है। जब भी मैं सोशल मीडिया पर जाती हूं, मुझे हमारे खिलाफ ऐसे कठोर कमेंट देखने को मिलते हैं वे 'ये तो कातिल की बहन है' जैसी बातें लिखने से पहले नहीं सोचते। मैं यह नहीं कह सकती कि फर्क नहीं पड़ता। यकीनन ये मुझे प्रभावित करता है, यह मुझे तोड़ देता है।”
Leave a comment