
Rise In Share Market: सोमवार यानी 3 फरवरी को शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई थी लेकिन, मंगलवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त वापसी की है। निफ्टी-फिफ्टी इंडेक्स 148.85 अंकों की बढ़त के साथ 23509.90 पर खुला। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 500.86 अंकों की मजबूती के साथ 77687.60 पर पहुंच गया है।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे तक दोनों सूचकांक में करीब एक-एक फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा था। आइए जानते हैं कि शेयर बाजर में तेजी की क्या वजह है और शेयर बाजार में कब तक उछाल देखने को मिलेगा?
कब तक देखने को मिलेगा उछाल?
शेयर मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि फिलहाल वेश्विक स्तर पर काफी अनिश्चितता बनी हुई है। खासकर ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर। बता दें कि ट्रंप ने चीन पर टैरिफ जारी रखा है। अगर ट्रंप दूसरे देशों पर भी टैरिफ लगाते हैं, तो इससे टैरिक वॉर छिड़ने की आशंका है। इसका मतलब है कि निकट अवधि में शेयर बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी। हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स में कटौती करके काफी राहत दी है। जिससे शेयर बाजार को मजबूती मिली है।
सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
सोमवार को NSE के सारे सेक्टोरल इडेक्स हरे निशान के साथ शुरुआत की। हालांकि, निफ्टी FMCG लाल निशान पर चल रहा था। इसके अलावा, निफ्टी में 1.58 फीसदी की तेजी देखी गई है। जबकि निफ्टी PSU बैंक ने 1.72 फीसदी की छलांग लगाई। जिसके बाद बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों का भरोसा मजबूत होता दिखा है। आपको बता दें कि,निफ्टी 50 इंडेक्स शेयरों में से 40 हरे निशान पर थे। जबकि 11 शेयरों में गिरावट देखी गई। व्यापक बाजार धारणा पॉजिटिव रही। जिसका सपोर्ट ग्लोबल मार्केट ने किया।
Leave a comment