
Stock Market Closed Or Open Today: महाराष्ट्र में आज यानी 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस चुनाव का असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा या नहीं। क्या आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा या खुला। इसके लिए बाजार की छुट्टियों की सूची को देखने की सलाह दी जाती है।
बीएसई इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो आज यानी 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वजह से शेयर बाजार बंद रहेंगा। यानी आज कोई कारोबार नहीं होगा।
2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां
शेयर बाजार खुलेगा या नहीं, इसके लिए निवेशक बीएसई इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com पर विजिट कर सकते हैं। यहां Trading Holidays वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख सकते है। अब अगर 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की बात करें तो नवंबर में शेयर बाजार की तीन छुट्टियां हैं।
इनमें पहली छुट्टी 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रही। दूसरी छुट्टी 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर रही। इसके अलावा तीसरी छुट्टी आज यानी 20 नवंबर को विधानसभा आम चुनाव के लिए निर्धारित है। बता दें, 2024 में सिर्फ दो शेयर बाजार की छुट्टियां तय की गई थी। लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनावों की घोषणा के बाद, बीएसई और एनएसई ने 20 नवंबर 2024 को शेयर बाजार की छुट्टी का ऐलान कर दिया था।
19 नवंबर को कैसा रहा कारोबार?
बीते दिन यानी 19 नवंबर को काफी दिनों बाद हरे निशान के साथ बाजार खुला था। लेकिन एक समय जबरदस्त बढ़त के बाद आखिर में अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 19 नवंबर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,451.65 अंकों तक ही पहुंचा। तो वहीं, निफ्टी 50 भी 23,780.65 अंकों तक पहुंच चुका था। लेकिन आखिर में बीएसई सेंसेक्स 239.37 अंकों की बढ़त के साथ 77,578.38 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 भी सिर्फ 64.70 अंकों की बढ़त के साथ 23,518.50 अंकों पर बंद हुआ।
Leave a comment