
Share Markert Crash: नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। वहीं, नए साल के पहले दिन शेयर मार्केट भी रंग बदलता हुआ दिखाई दिया है। शुरुआत में शेयर मार्केट में तेजी आई लेकिन, कुछ देर बाद ही औधे मुंह गिर गया। ग्रीन जोन में ओपनिंग करने की बात अचानक सेंसेक्स रेड जोन में पहुंच गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100 अंक की बढ़त लेकर 78,240 पर पहुंचा लेकिन कुछ देर बाद दी गिरकर 78,053 पर पहुंच गया। निफ्टी-फिफ्टी की चाल बदली हुई नजर आई। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 23,644.80 की तुलना में मामूली टूटकर 23,637.65 पर ओपन हुआ था।
1771 शेयरों की तेज शुरुआत
बुधवार यानी 1 जनवरी को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते समय 1771 कंपनियों के शेयरों ने तेज शुरुआत की। जबकि 715 कंपनियों के शेयर ऐसे रहे, जो गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया। वहीं 94 शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई सुधार देखने को नहीं मिला। शुरुआती कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल, सन फार्मा , एशियन पेंट्स , अडानी ग्रुप , टीसीएस के शेयरों ने शानदार शुरुआत की। जबकि बजाज ऑटो, हिंडालको इंडस्ट्री, अडानी पोट्स, JSW Steel और आईसर मोटर्स के शेयर शुरुआत से ही गिरे रहे।
10 शेयरों मे तेजी
बात करें स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों के बारे में तो बीएसई के लार्जकैप कैटेगरी में शामिल एशियन पेंट्स के शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी लेकर 2302.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा मिडकैप में शामिल एसजेवीएन का शेयर 5.65%, गोडि़जीट के शेयर 5.11%, AWL Share (4.16%), कैस्ट्रोल के शेयर 4% चढ़कर कारोबार कर रहा था लेकिन अचानक गोता लगा दिया।
Leave a comment