'जब तक दिल पर चोट ना लगे…’, Shahrukh Khan के जवाब के कायल हुए फैंस

'जब तक दिल पर चोट ना लगे…’, Shahrukh Khan के जवाब के कायल हुए फैंस

Ask SRK: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया। जिसको दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इसी बीच शाहरुख ने अपने फैंस के लिए #ASKSRK सेशन किया। जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए।

फैंस के दिए जवाब

#ASKSRK सेशन के दौरान फैंस ने कई तरह के सवाल किए जिसका किंग खान ने अपने तरीके से जवाब दिया। इसी दौरान एक फैंन ने पूछा 'शूटिंग के दौरान कितनी चोट लगी सर?' इसके जवाब में किंग खान बोले, 'जब तक दिल पर चोट ना लगे बाकी सब चलता है।'एक यूजर ने शाहरुख को ट्रोल करने के लिए इरादे से ट्वीट किया, 'तुम क्या अपनी मूवी के टिकट खुद ही खरीद लेते हो?' शाहरुख ने अपने अंदाज में जवाब दिया, 'तुम क्या अपने काम की सैलरी खुद पे करते हो??' वहीं एक फैंन ने पूछा, “ अगर आप एक सुबह उठे और आपको एहसास हो कि आप मैजिकली कबूतर में बदल गए हैं तो आपका रिएक्शन क्या होगा? फैन के इस सवाल का किंग खान ने भी मजेदार जवाब दिया। शाहरुख खान ने लिखा, “ कबूतर!! पर्सनली उनके खिलाफ कुछ भी नहीं...लेकिन प्लीज बेहतर आइडिया के साथ सुबह उठने का सुझाव दें मेरे दोस्त!! शायद मोर या चील....हो सकता है।”

रोल के बारे में कही ये बात

इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने शाहरुख से उनके रोल के बारे में पूछा। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'आपने जवान में अपने किरदार को लेकर तैयारी करने के लिए बहुत सारी फिल्में देखी थीं?' जवाब में सुपरस्टार ने बताया, 'मैंने एटली की बहुत सारी फिल्में देखी थीं। विजय सर। अल्लू अर्जुन सर। यश और कई स्टार्स की फिल्मों को मैंने देखा ताकि जिस दुनिया में हम अपनी कहानी बना रहे हैं उसकी भाषा के एक्स्प्रेशन को समझ सकूं। और हां, फिर मैंने अपने किरदार की तैयारी की।'बताते चलें, जवान में शाहरुख खान लीड रोल में हैं और फिल्म का निर्देशन साउथ निर्देशक एटली ने किया है। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a comment