फिल्म ‘जवान’ से एक और किरदार की झलक आई सामने, Shahrukh Khan भी हुए कायल

फिल्म ‘जवान’ से एक और किरदार की झलक आई सामने, Shahrukh Khan भी हुए कायल

Vijay Sethupathi Look: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान'पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया था जिसका बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। वहीं अब फिल्म के एक और कैरेक्टर का लुक सामने आया है। फिल्म से विजय सेतुपति का लुक को रिलीज किया गया। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

SRK ने लुक किया रिवील

दरअसल, किंग खान ने 'जवान' में शाहरुख के लुक को रिवील करते हुए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। जिसमें विजय सनग्लासेस लगाए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर के साइड में एक इमेज दिखाई दे रही है जिसमें विजय जैकेट और पेंट पहने काफी इंटेस नजर आ रहे हैं और दूसरी ओर देख रहे हैं। इस पिक्चर को शेयर करते हुए एसआरके ने कैप्शन दिया है, 'इन्हें कोई नहीं रोक सकता.. कोई है यहां?

पहली बार किंग खान के साथ आएंगें नजर

इस फिल्म के साथ ही विजय सेतुपति पहली बार बड़े पर्दे पर किंग खान के साथ नजर आने वाले है।  विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। उनकी हर फिल्म का उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। बताते चलें, एक बार विजय सेतुपति ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने ये फिल्म शाहरुख खान के लिए की है। वहीं शाहरुख खान भी कई बार विजय सेतुपति की तारीफ कर चुके हैं। फिल्म का ये पोस्टर विजय के फैंस के लिये एक ट्रीट की तरह है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है।

Leave a comment