Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में दिनभर रहा उथल-पुथल, क्लोजिंग के वक्त निवेशकों को लगा झटका

Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में दिनभर रहा उथल-पुथल, क्लोजिंग के वक्त निवेशकों को लगा झटका

Sensex Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। कारोबार के अंतिम दो घंटों में घाटे को कम करने से पहले सेशन के दौरान दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 0.8% गिर गए थे। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक कमजोर शुरुआत के बाद सपाट बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 50.62 (0.06%) अंकों की गिरावट के बाद 78,148.49 पर पहुंच गया। तो वहीं, निफ्टी 18.96 (0.08%) अंक कमजोर होकर 23,688.95 पर पहुंच गया।

विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली के बीच कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों को लेकर निवेशकों में घबराहट ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी से भी घरेलू बाजारों पर दबाव बनाया।

78,319 अंक पर खुला सेंसेक्स

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बुधवार को 78,319 अंक पर खुला। लेकिन खुलने के कुछ ही मिनटों बाद यह लाल निशान में फिसल गया। कारोबार के दौरान यह 700 से ज्यादा अंक लुढ़क गया था। अंत में सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06% गिरकर 78,148.49 पर बंद हुआ।

निफ्टी50 की शुरुआत हुई पॉजिटिव

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी पॉजिटिव शुरुआत के साथ खुला। मगर खुलने के कुछ ही देर में यह गिरावट में चला गया। यह 23,496 अंक के लेवल तक गिर गया था। अंत में निफ्टी 18.95 अंक या 0.08% की मामूली गिरावट लेकर 23,688.95 पर लगभग सपाट सेटल हुआ। 

रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ 

बता दें, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने के बीच बुधवार को रुपया लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ 13 पैसे गिरकर 85.87 (अनंतिम) डॉलर के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सुस्त धारणा और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी ने भी खेल बिगाड़ दिया। जबकि निवेशक सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि के कम अनुमान को लेकर सतर्क बने रहे।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.82 पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 85.89 के अब तक के सबसे निचले स्तर को छू गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 85.87 (अस्थाई) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे कम है। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट के साथ 85.74 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत बढ़कर 108.76 पर कारोबार कर रहा था।

Leave a comment