
SBI Patron: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दो नई जमा योजनाएं 'हर घर लखपति' और 'SBI पैट्रन्स' को शुरू किया है । 'हर घर लखपति' योजना के तहत स्टेट बैंक निम्न मध्यवर्गीय और उससे ऊपर के आय वर्ग वाले परिवारों के भविष्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खास RD स्कीम लेकर आया है। तो वहीं, 80साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए भी SBI पैट्रन नाम से एक नई योजना लॉन्च की है।
बता दें, एसबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये योजनाएं ग्राहकों को बेहतर वित्तीय सुविधा और मूल्य प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई हैं। एसबीआई का कहना है कि ये योजनाएं ग्राहकों को ज्यादा फायदा पहुंचाएंगी।
क्या है 'हर घर लखपति'?
'हर घर लखपति' एक पहले से तय रकम वाली रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है। इससे ग्राहकों को एक लाख रुपये या उसके मल्टीपल में जमा करने में मदद मिलेगी। SBI की मानें तो यह योजना वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने की प्रक्रिया को आसान बनाती है। यह ग्राहकों को प्रभावी ढंग से बचत करने में मदद करती है। यह योजना बच्चों में शुरू से ही बचत की आदत डालने और फाइनेंशियल प्लानिंग की ट्रेनिंग देने के लिए भी तैयार किया गया है।
क्या हैं 'SBI पैट्रन्स' योजना?
'SBI पैट्रन' स्कीम को खास तौर पर 80साल और उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए तैयार किया गया है। यह फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम एसबीआई के नए और पुराने दोनों तरह के कस्टमर्स के लिए है। इस योजना में ज्यादा ब्याज दरें मिलेंगी। यह बैंक के साथ वरिष्ठ ग्राहकों के लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को मान्यता देता है। 'SBI पैट्रन्स' मौजूदा और नए दोनों टर्म डिपॉजिट ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
SBI वी-केयर डिपॉजिट स्कीम
स्टेट बैंक की ओर से बुजुर्गों के लिए एसबीआई वी-केयर स्कीम पहले ही लॉन्च हो चुका है। 5से 10साल की अवधि के लिए इस जमा योजना में 7.5फीसदी का रेट ऑफ इंट्रेस्ट है। इसी तरह एसबीआई 444डेज एफडी स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को 7.75फीसदी का ब्याज दर ऑफर किया गया है। यह योजना 31मार्च 2025तक ही उपलब्ध रहेगी।
SBI के चेयरमैन ने क्या कहा?
SBI के अनुसार, इन स्कीम्स के लॉन्च करने का मकसद इनोवेशन के जरिए डिपॉजिट के मामले में बाजार में अपनी लीडरशिप को बनाए रखना है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने बताया कि हमारा मकसद गोल आधारित फाइनेंशियल प्रॉडक्ट तैयार करना है। जो केवल हमारे फाइनेंशियल रिटर्न को ही नहीं बढ़ाए, बल्कि कस्टमर के सपनों को भी विस्तार दे।
उन्होंने आगे कहा कि एसबीआई हर ग्राहक को सशक्त बनाने वाले समाधानों को सहजता से प्रदान करने के लिए इनोवेशन और तकनीक का लाभ उठाने को प्रतिबद्ध है। SBI वरिष्ठ नागरिकों को FD पर विशेष ब्याज दरें प्रदान करता है।
Leave a comment