
Sarfarz Khan Become Father: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने धुंआधार पारी खेली थी। उन्होंने 150 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को संकट से उबारा था। जिसके बाद उनकी शतकीय पारी की खूब सराहना हुई थी। अब उन्हें एक और खुशी मिली है। बता दें कि उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने बेटे को जन्म दिया है। उनकी पत्नी रोमाना ने 21 अक्टूबर यानी सोमवार के दिन बच्चे को जन्म दिया।
बता दें कि सरफराज खान और रोमाना जहूर की शादी पिछले साल अगस्त में हुई थी। आपको बता दें कि सरफराज और रोमाना के बीच दोस्ती की शुरुआत सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और दोस्ती प्यार में बदल गया। जिसके बाद सरफराज और रोमाना ने शादी करने का फैसला किया था।
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
बता दें कि बेटे का जन्म होने की सूचना सरफराज खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी। सरफराज खान ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की। एक में वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे थे। उस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि " यह लड़का है"। वहीं उन्होंने दूसरी फोटो शेयर की। जिसमें सरफराज खान अपने पिता और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि सरफराज खान के परिवार में कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उनके पिता नौशाद खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें मुशीर खान और नौशाद खान को चोट लगी थी। हालांकि अब सरफराज मुशीर खान और नौशाद खान चोट से उबर चुके हैं।
भारतीय टीम को संकट से उबारा
बता दें कि इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के बीट टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया था। इस मैच में भारतीय को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि इस मैच में जब भारतीय टीम के कोई भी बल्लेबाज पिच पर टीक नहीं पा रहे थे। उस वक्त सरफराज खान ने 150 रनों की पारी खेल भारत का स्कोर 400 के पार पहुंचाया था। उस मैच में सरफराज खान ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर शतकीय पारी खेली थी।
Leave a comment