Sapna Choudhary: हसीन वादियों में थिरकती दिखी सपना चौधरी, पीला घाघरा पहन उड़ाए फैंस के होश

Sapna Choudhary: हसीन वादियों में थिरकती दिखी सपना चौधरी, पीला घाघरा पहन उड़ाए फैंस के होश

Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जहां एक तरफ आए दिन अदाकारा का कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है। वही दूसरी तरफ हाल ही में सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देसी क्वीन पीला घाघरा पहन हसीन वादियों में इठलाती-बलखाती हुई दिख रही है।

सपना चौधरी के लुक ने जीता लोगों का दिल

बता दें कि सपना चौधरी वायरल वीडियो में पहाड़ों पर बर्फ का मजा लेती दिख रही है। वह काला हाईनेक टॉप और पीला घाघरा पहन मटक रही है। सपना चौधरी ने अपने लुक को इस वीडियो में बेहद सिंपल रखा है और किसी बी तरह का हैवी मेकअप कैरी नहीं किया। सपना के इस सिजलिंग नो मेकअप लुक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया है। इसके अलावा सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर खूब तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। सपना को उनके फैंस देसी क्वीन ने नाम से भी जानते है। वहीं सपना के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो देसी क्वीन सिर्फ हरियाणवी फिल्मों  गाने, और स्टेज शो ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपने टैलेंट का तड़का लगाया है। सपना ने वीरे दी वेडिंग और दोस्ती के साइड एफेक्ट्स जैसी फिल्मों में काम किया है।

स्टेज शो से लेकर इंटरनेट पर बनाई पहचान!

वहीं सपना चौधरी ने अपने डांस से लाखों-करोड़ों फैंस बनाए है। सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है,सिर्फ हरियाणा ही नहीं पूरे देश में सपना के ठुमकों की धमक देखने को मिलती है। सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर भी खूब तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। सपना के फैंस उनके नए डांस और सॉन्ग वीडियो का बेताबी से इंतजार करते है।

Leave a comment