यूजर्स के Negative Comment पर फूटा सपना चौधरी का गुस्सा, ट्रोलर को कहीं ये बात

यूजर्स के Negative Comment पर फूटा सपना चौधरी का गुस्सा, ट्रोलर को कहीं ये बात

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आए दिन किसी-ना-किसी बात को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती है। उनके देश विदेशों तक बहुत फैंस है जो उनका बेहद पसंद करते है। बीते कुछ सालों में सपना ने जितनी कामयाबी हासिल की है उसके बारे में जितना लिखा जाए उतना कम है।

वहीं फेम के साथ-साथ कई बार सपना फैंस की आलोचना भी झेल चुकी है। ऐसे में सपना एक बार फिर ट्रोल हुई है। बता दें ने अपना एक नया डांस का वीडियों सोशल मीडिया पर डाला है, जो खूब वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक फैन ने उनके लेटेस्ट वीडियो पर भद्दा कमेंट किया है, जिसका हरियाणा की छोरी सपना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सपना चौधरी की पोस्ट

दरअसल सपना चौधरी ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी सॉन्ग 'कद्दू कटेगा...' पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। ऐसे में वीडियो में सपना चौधरी बीच सड़क पर पंजाबी ट्रेडिशनल ड्रेस पहने जमकर थिरकती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा है- When in doubt,dance it out...वहीं फैंस को सपना का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। लेकिन किन वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने सपना को लेकर भद्दा कमेंट किया है। यूजर के इस भद्दे कमेंट पर सपना भी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लंबा-चौड़ा रिप्लाई किया है।

सपना का अपने फैंस को दिया करारा जवाब

सपना के फैंस ने उनकी वीडियों पर भद्दा कमेंट कर लिखा कि, मटकाण आली बाण जा कोनी तेरी। इस पर सपना चौधरी ने उस यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा कि, क्यों भाई तेरे के दिक्कत है तू भी मटका ले मना थोड़ी करी है और दिक्कत है भी तो किसने बोली है देख, ना देखा कर। सपना इतने पर ही नहीं रूकी उन्होंने आगे गुस्से पर यह भी लिखा कि तेरे जैसे आदमी इस धरती पर बोझ है तेरा  दिमाग साफ कर ताकी धरती का बोझ कम हो.... सपना चौधरी के इस रिप्लाई का उनके कई फैन्स ने सपोर्ट भी किया है।

Leave a comment