‘सीना ठोककर घोटाला करने की है AAP की नीति’, संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले संबित पात्रा

‘सीना ठोककर घोटाला करने की है AAP की नीति’, संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले संबित पात्रा

Sanjay Singh Arrested: Sanjay Singh Arrested: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने वाले संजय सिंह आम आदमी पार्टी के तीसरे बड़े नेता हैं।

 वहीं इस मामले पर बीजेपी की ओर से आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा कि जो दस्तावेज संजय सिंह के यहां से निकले हैं, वो आम आदमी पार्टी के बहुत ऊपर तक पहुंच रहे हैं। ये किसी न किसी ऐसे व्यक्ति को फंसाएगी जो आम आदमी पार्टी की चेन में बहुत बड़ा है। आम आदमी पार्टी की नीति है कि सीना ठोककर घोटाला करो और पकड़े जाओ तो ड्रामा करो। जब आम आदमी पार्टी घोटाले को लेकर पंजाब में कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करती है तो उसको सही ठहराती है लेकिन जब उनके नेताओं पर कार्रवाई होती है तो उसको गलत ठहराती है।

संजय सिंह पर लगाए आरोप

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा नेआगे कहा, "संजय सिंह झूठ बोल रहे थे कि उनका नाम शराब घोटाले की चार्जशीट में नहीं था। संजय सिंह बोल रहे थे कि उनके घर से कुछ नहीं निकला, अगर उनके घर से कुछ भी नहीं निकलता है तो ED उनको गिरफ्तार नहीं करती. संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा को फोन किया था।"बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "पहली बार पूरी दुनिया में ऐसा हुआ है कि शराब की बोतले ज्यादा बिकी लेकिन पैसा कम आया।

यह लोग कहते थे कि कानून अपना काम करेगा। शराब घोटाले के पीछे जो लोग हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा। केजरीवाल और संजय सिंह झूठ बोल रहे थे। संजय सिंह के साथ भी वही होने वाला है जो मनीष सिसोदिया के साथ हुआ। बीजेपी ने कहा है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा और जिसने खाया है उससे निकलवा भी लेंगे।"

Leave a comment