बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद सलमान खान की बढ़ी सिक्योरिटी, अरबाज बोले- 'मुश्किल दौर में..'

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद सलमान खान की बढ़ी सिक्योरिटी, अरबाज बोले- 'मुश्किल दौर में..'

Arbaaz Khan on Baba Siddiqui Murder: 12 अक्टूबर को NCP नेता और पूर्व महाराष्ट्र मिनिस्टर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड की सारी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। जिसके बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के अलावा उनके फार्महाउस पर भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

इसी बीच, सलमान खान के भाई अरबाज खान का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह पूरा परिवार बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से टूट गया है। क्योंकि बाबा सिद्दीकी, खान परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे।

खान परिवार के करीबी थे बाबा सिद्दीकी

अरबाज खान ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान और उनका पूरा परिवार इन दिनों काफी तनाव और परेशानी में है। क्योंकि बाबा सिद्दीकी सिर्फ बांद्रा के एक प्रभावशाली नेता ही नहीं, बल्कि खान परिवार के बेहद करीबी थे। उन्होंने बताया कि बाबा सिद्दीकी बहुत अच्छे और नेकदिल इंसान थे। ईद के समय जब पूरी इंडस्ट्री उनके साथ इकट्ठा होती थी, तो यह उनके सामाजिक और व्यक्तिगत संबंधों की गहराई को दर्शाता था।

 सलमान की सिक्योरिटी पर क्या बोले अरबाज?

सलमान खान की सुरक्षा से जुड़े सवालों को नज़रअंदाज़ करते हुए अरबाज ने बताया कि यह समय उनके लिए बेहद मुश्किलों भरा है। उन्होंने आगे बताया कि सलमान की पॉपुलैरिटी की वजह से पूरा परिवार इसका खामियाजा भुगत रहा है।  हालांकि, अरबाज ने यह साफ तौर पर कहा कि सलमान की प्रसिद्धि को 'नुकसान' के रूप में देखना गलत होगा।  अरबाज ने जोर देकर कहा कि न सिर्फ सलमान, बल्कि पूरे खान परिवार को लोगों का असीम प्यार और समर्थन मिलता है। यह वही प्यार है जो इस कठिन समय में उन्हें मजबूती दे रहा है।

फैंस को कहा धन्यवाद

अरबाज खान ने अपने चहेते फैंस को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि 'भगवान जिस स्थिति में आपको डालते हैं, उसमें आपको तकलीफ होती है या फिर यूं कहें कि आपका काम आपको इस स्थिति में डालता है। लेकिन जिस तरह का प्यार और समर्थन हमें हमारे फैंस से मिल रहा है, उसकी वजह से बाकी सारी बातें फीकी पड़ जाती हैं।'

फैंस का प्यार और समर्थन ही इस समय उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है। इसी की वजह से खान परिवार कठिनाइयों का सामना कर पा रहा है। ऐसे वक्त में ही पता चलता है कि कौन आपके साथ है और कौन नहीं।  

Leave a comment