सलमान खान ने सुंबुल को लगाई फटकार, समझाने पर भी एक्ट्रेस पर नहीं पड़ा कोई फर्क

सलमान खान ने सुंबुल को लगाई फटकार, समझाने पर भी एक्ट्रेस पर नहीं पड़ा कोई फर्क

नई दिल्ली: देश के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस के जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे है। वैसे ही घर के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े और मनमुटाव बढ़ते ही जा रहे है। शुरू से ही विवादों में चल रहे कुछ कंटेस्टेंट में एक सुंबुल तौकीर जिस दबंग अंदाज में घर में आई थी उससे सभी को लगा था की वो शो में छा जाएंगी। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बल्कि हर हफ्ते वो लगातार कमजोर नजर आ रही है।

सुबुंल के पिता भी घर में आकर उन्हें समझा चुके है। सलमान भी समझा चुके है। लेकिन उन पर इस सब बातों का कोई असर दिखता शो में नजर नहीं आ रहा है। अब नतीजा ये निकला की वो बिग बॉस हाउस की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बन गई है। बता दें इस बार के विकेंड के वार में सुबुल पर भड़के नजर आएगे सलमान खान। 

सुंबुल पर भड़के सलमान

टीवी की फेवरेट एक्ट्रेस आज देश में एक मिसाल के तौर पर नजर आ रही है। हम बात कर रहे सुबुंल तौकीर खान की। ये लड़की के लिए एक मिसाल बन कर शो में नजर आई लेकिन जैसे-जैसे बिग बॉस में उनके हफ्ते बीतते दिखे वैसे ही वे सबसे कमजोर कंटेस्टेंट नजर आई। वीकेड के वार में सुबुल पर भड़के नजर आए सलमान खान उनकों कहते है कि आप आज की तारीख में मिसाल बनी हुई हो। वो इंसान जो पीछे पड़ी रहती है, रोती रहती है, शिकायतें करती रहती है। ऐसा बोलते हुए सलमान उनकों खड़े होने के लिए कहते है। धीरे-धीरे वो सुबुंल को लिविंग रूम से दूर करके बेडरूम में जाने को कहते हैं औल सख्त तरीके से सुंबल को आइना दिखने को कहते है।

वो सुबुल से कहते है ऐसी ही हर शो में तुम सभी कंटेस्टेंट से पीछे नजर आती दिख रही हो। हर हफ्ते दर हफ्ते कमजोर छवी लोगों तक तुम्हारी पहुंच रही है। वो कहते है पहले तुम शालीन भनोट के पीछे पीछे चलती नजर आ रही थी। कभी तुम शालीन से नाराज होती हो या फिर कभी शालीन संग चिल आउट करती दिखती हो। लेकिन अब धीरे धीरे स्क्रीन पर सुंबुल का दिखना भी कम हो गया है। जो कि यकीनन सुंबुल के लिए खतरे की घंटी है। टीवी की इस चहेती एक्ट्रेस से फैंस को काफी उम्मीद है, पर सुंबुल जिस तरह का गेम दिखा रही हैं उससे लगता है वे जल्द ही शो से एविक्ट हो जाएंगी। देखना होगा सलमान की सुंबुल को ये तगड़ी फटकार उन्हें कितना गेम में वापस लाती है।

 

Leave a comment