Salman Khan को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर ने कही एक्टर को लेकर बड़ी बात

Salman Khan को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर ने कही एक्टर को लेकर बड़ी बात

Salman Khan Death Threat: इस वक्त कनाडा में रह रहे वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के निशाने पर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री है। सिंगर और रैपर हनी सिंह के बाद सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है।गोल्डी बराड़ ने कहा है कि सलमान खान उसके हिट लिस्ट में हैं।  

सलमान हमारे टारगेट पर हैं

 बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने कहा हम सलमान खान को मारेंगे। हम उसे जरूर मारेंगे। भाई साहेब (लॉरेंस बिश्नोई) ने उससे माफी मांगने को कहा था लेकिन उसने नहीं मांगी, तो उसे मारेंगे ही। बाबा ने दया की तो उसका अहंकार तोड़ेंगे।बताते चलें,  कुछ महीने पहले पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उसने कहा था कि उसकी जिंदगी का मकसद सलमान खान को मारना है। गोल्डी बराड़ ने कहा, सलमान खान ने बिश्नोई समाज की बेइज्जती की है। काले हिरन का शिकार किया है। जैसे हिंदू गीता को पवित्र मानते हैं, सिख गुरुग्रंथ को पवित्र मानते हैं, वैसे ही बिश्नोई समाज काले हिरन को मानता है। गोल्डी बराड़ ने आगे कहा, ये केवल सलमान खान की बात नहीं है। हम जब तक जिंदा है अपने सभी दुश्मनों के खिलाफ अपनी कोशिश जारी रखेंगे। सलमान खान हमारे टारगेट पर है, इसमें कोई शक नहीं है। हम कोशिश करते रहेंगे, और जब हम सफल होंगे तो आपको पता चल जाएगा।

मिला था धमकी भरा मेल

बीते मार्च में सलमान खान के निजी सहायक और दोस्त प्रशांत गुंजालकर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। मेल में कहा गया था कि गोल्डी भाई तुम्हारे बॉस (सलमान खान) से बात करना चाहते हैं। ईमेल में पूछा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई ने जो इंटरव्यू दिया है, उसे सलमान खान ने देखा है या नहीं। साथ ही कहा कि अगर नहीं देखा है तो उसे दिखाओ। लॉरेंस भाई का मकसद उसे मारना है।

Leave a comment