Bigg Boss OTT 2: वीकेंड के वार में जमकर बरसे Salman Khan, जद और आकांक्षा की लगी क्लास

Bigg Boss OTT 2: वीकेंड के वार में जमकर बरसे Salman Khan, जद और आकांक्षा की लगी क्लास

Salman Khan on Kissing Incident : बिग बॉस के ओटीटी का दूसरा सीजन शुरु हो गया है। शो में दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। हाल ही में आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किसिंग को लेकर काफी हंगामा हो गया था वहीं अब 'वीकेंड का वार'में सलमान खान ने दोनो की क्लास लगाई है।

सलमान खान ने जद हदीद से कहा, 'अबू धाबी में इसे आजमाएं, जीसीसी बेल्ट में इसे आजमाएं, सऊदी अरब में इसे आजमाएं।' इसपर जद हदीद ने अपनी गलती मानी। हालांकि सलमान काफी गुस्से में दिखाई दिए।सलमान खान ने कहा जो हरकत उन्होंने की है हो सकता है वो बहुत से लोगों को गलत न लगे, लेकिन बहुत से लोगों के लिए वो ऑब्जेक्शेनेबल है। भारत एक माफ करने वाला देश है और हम सभी को इस देश ने कई बार माफ किया है। शो के होस्ट ने कहा, 'भारत आपसे प्यार करता था, वे अब्दु रोजिक से प्यार करते थे लेकिन इस तरह के इंसिडेंट्स से पहले तक।’ ' इसपर जद हदीद ने अपनी गलती मानते हुए सबसे माफी मांगी। उन्होंने कहा- 'मैं आपसे, भारत से, इस घर के हर सदस्य से माफी मांगता हूं... मुझे बेहद अफसोस है, मैंने जो किया वह माफी के काबिल नहीं था और यह एक बड़ी गलती थी... मैं अपनी बेटी की जिंदगी की कसम खाता हूं....मुझे बहुत अफसोस है।'बताते चलें कि जद हदीद दुबई के रहने वाले हैं। वे तलाकशुदा हैं और उनकी एक बेटी है जिसका नाम कैटलिया हदीद है।

सलमान खान ने आकांक्षा को भी अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे इस तरह के टास्क से दूर रहें और अगर उन्हें यही सब करना है तो वे अपने लिए दूसरा शो ढूंढ लें। इसके साथ ही सलमान खान ने बेबिका धुर्वे को भी फटकार लगाई। सलमान ने कहा कि वह जिस तरह से सभी को उकसाती हैं और मजाक करती हैं वह बहुत इररिटेटिंग है।

Leave a comment