
नई दिल्ली: जब से साजिद खान का बिग बॉस में शामिल हुए है। तब से वह लगातार सुर्खियों में है। वहीं साजिद खान ने कई बड़े खुलासे भी किए है। हाल ही में उन्होंने अपने करियर को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे एक जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। साजिद खान ने कहा शुरुआत में उनके करियर कुछ खास अच्छा नहीं था। वह बार में डांस करके 300 रुपये कमाते थे।
साजिद खान एक भारतीय फिल्म निर्माता टीवी होस्ट एक्टर और कोरियोयग्राफर हैं , यह मशहूर फिल्म निर्देशक फराह खान के भाई भी हैं। रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में जब से साजिद खान की एंट्री हुई है, तब से ये सुर्ख़ियों में है। पहले तो इनको शो से बाहर निकालने को लेकर बातें कहीं जा रही थी। लेकिन धीरे-धीरे इन्होंने शो में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है। फिलहाल इनकी गोरी नागोरी, अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन के संग घर में दोस्ती देखने को मिल रही है। धीर-धीरे साजिद खान 'बिग बॉस हाउस' में अपने पत्ते खोल रहे है दर्शकों ने इनकी सच्चाई और हाव-भाव को पहचाना शुरू कर दिया है। दर्शकों को साजिद खान की दूसरे कंटेस्टेंट्स के बीच मुद्दों को सुलझाने और शो मे बिचौलिया बनकर लड़ाई को हल करने की कोशिश बहुत पंसद आ रही है ।बीते एपिसोड में साजिद का यह अंदाज़ देखने को मिला है।
सैंदर्या-शिव के बीच छिड़ी बहस
सौंदर्या और शिव के बीच टमाटर को लेकर बहस होती नज़र आई। सौंदर्या ने गोरी से टमाटर देने को कहा. उन्होंने देने से मना कर दिए । शिव आए और उन्होंने कहा कि सब्जी में टमाटर क्यों नहीं है,तो सौंदर्या ने कहा कि मैंने गोरी से मांगे थे, लेकिन उन्होंने नहीं दिए गोरी इस पूरे मामले को खड़ी सिर्फ सुन रही थीं जिसपर शिव का सौंदर्या को कहना था कि आपने गोरी से मांगे ही नहीं होंगे इसलिए उन्होंने दिए नहीं, गोरी चुप रहीं। सौंदर्या और शिव में इसी बात को लेकर बहस छिड़ गई ।
शुरुआती करियर में साजिद थे बार डांसर
सौंदर्या और शिव कि बहस के बीच-बचाव करने के लिए साजिद खान आए। उन्होंने सौंदर्या का नाम तीन बार लिया ऐसा साजिद का कहना था, लेकिन सौंदर्या ने इग्नोर कर दिया। जिसपर साजिद भड़क गए साजिद ने कहा कि मुझे अपना यह एटीट्यूड मत दिखाना। पास खड़ी गोरी ने साजिद की बात सुनकर मुंह बनाया और साजिद को यह भी पसंद नहीं आया। साजिद ने गोरी से कहा कि तुम मुझे देखकर ऐसे मुंह क्यों बनाती हो? जो पिछले जो पिछले 11 दिनों से तुम मेरे बारे में बाकी लोगों के पास जाकर बुराइयां कर रही हो, वे मुझे सब पता है। मेरे साथ खेल खेलने की कोशिश मत करना। तुम अगर राजस्थान की डांसर हो तो मैं भी आर्टिस्ट हूं।
अर्चना गौतम को इस पर गुस्सा आ गया है और वह साजिद पर एक दम से भड़क जाती है फिर साजिद सफाई देते हुए कहते हैं कि मैं भी डांसर रह चुका हूं। 300 रुपये में मैं बार में डांस करता था। ऐसे ही मैंने करियर की शुरुआत की। मैंने गोरी को कोई गाली नहीं दी है। लेकिन फिर भी अर्चना गौतम, साजिद खान की इस बात को एक गाली की तरह लेती हैं। शालीन और शिव उन्हें समझाने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन वह किसी की नहीं सुनतीं शिव यह भी कहते हैं कि तुम मुंह मत घुसाओ। तुम्हें पता ही नहीं है कि आखिर बात क्या हुई है फिर बिग बॉस को बीच में आकर अर्चना को बात क्लियर करनी पड़ी ।
Leave a comment