साजिद खान का शो में दिखा नया रूप, गौतम विज को दी गाली, जानें क्या है पूरा मामला

साजिद खान का शो में दिखा नया रूप, गौतम विज को दी गाली, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: फिल्ममेकर और बिग बॉस के सदस्य साजिद खान इन दिनो काफी चर्चा में बने हुए है। फिर बिग बॉस की बाहर की दुनिया हो या फिर घर के अंदर की। दरअसल साजिद खान पर अब तक कई गंभीर आरोप लग चुके है इतना ही नहीं उन्हे शो से बाहर करने की मांग भी उठ रही है। इस बीच शो के वीकेंड के वार का समय आता है और साजिद को घर के मुद्दों में हिस्सा लेने की बात कहीं जाती है जो दिखी भी गई है लेकिन साजिद खान हिस्से के साथ-साथ शो में गाली देते नजर आ रहे है या ये कहें कि साजिद अब अपने असली रूप में नजर आने लगे है।

साजिद खान का दिखा नया रूप

दरअसल बिग बॉस मे अब तक साजिद खान चुपचाप रहते दिखाई दे रहे थे हालांकि घर में झगड़े मे वो अन्य सदस्यों को समछाते नजर तो आते थे लेकिन किसी को ज्यादा नहीं बोलते थे इस बीच शो के होस्ट सलमान खान ने साजिद खान को घर के मुद्दों में हिस्सा लेने की बात कही जिसके बाद साजिद खान का एस नया रूप देखने को मिला है।  बता दें कि साजिद खान गौतम विज को गंदी गालियां देते नजर आए। उन्हें मारने के लिए आगे बढ़ते दिखे। साजिद के इस बिहेवियर की वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

गौतम को दी गाली

बता दें कि  गौतम विज ने कैप्टन बनने के लिए पूरे घर के राशन का बलिदान दे दिया। राशन चले जाने से साजिद खान का पारा हाई हो गया और उन्होंने गौतम को गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं। साजिद खान ने शो में कई बार गौतम को मारने की भी धमकी दी, उनपर हमला करने की कोशिश की, लेकिन शिव और एमसी स्टैन ने साजिद को रोक लिया। बीते एपिसोड में साजिद खान गौतम को गालियां देते हुए उन्हें मिडिल फिंगर भी दिखाते नजर आए। साजिद ने गौतम को धमकी दी कि वो उनसे दूर रहें, वरना वो उन्हें छोड़ेंगे नहीं। साजिद गौतम को मारने के लिए भी आगे बढ़े, लेकिन घरवालों ने उन्हें रोक लिया।

वहीं साजिद खान का ये रूप देखकर गौतम ने गालियां न देने की बात कहीं। गौतम ने अपने बिहेवियर के लिए माफी भी मांगी, लेकिन साजिद उनपर और ज्यादा भड़क गए। साजिद ने गौतम से कहा कि वो उन्हें गालियां देते रहेंगे और इसके लिए उन्हें शो से बाहर निकाला भी जाएगा तो वो चले जाएंगे।

Leave a comment