
नई दिल्ली: बिग बॉस16 देश का सबसे पॉपलुर शो बन गया है। मेकर्स हर दिन इस शो में मसाला डालने की कोशिश में लगे रहते है ताकि लोगों को ये सीजन बाकि सीजन से अलग दिखाई दे। यहां तक कि इस साल मेकर्स ने सलमान खान के साथ शेखर सुमन को भी इस शो में बिग बुलेटिन करने को भेज दिया ताकि लोग इस शो का भरपूर आंदन उठा सके। ऐसे में इस बार सलमान खान ने बाकि घर वालो के साथ साजिद खान को फटकार लगाई थी और कहा था कि वो दोगले है और डबल स्टैंडर्ड दिखा रहे है।
इसी बीच अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें चुप-चाप बैठे रहने वाले साजिद खान ने शो में मजा डाल दिया है। साजिद ने आपना असली रूप घर वालों से सामने दिखाया है जिसमें साजिद ने गोरी पर गंभीर आरोप लगाए है। इससे देख बाकि घर वाले इस लड़ाई का मजा लेते दिख रहे है।
साजिद खान भड़के गोरी पर
बिग बॉस का नए प्रोमों में साजिद खान ने गोरी पर चुरा का इल्जाम लगाते नजर आए। उन्होंने सबके सामने दिखाते हुए गोरी से कहा कि देखो ये बीना परमीशन हमारे कमरे से खाना चोरी कर किसी दूसरे कमरे के लोगो को दे रही है। ऐसे में गोरी साजिद पर बहुत भड़की और उन दोनो के बीच जबरदस्त लड़ाई होती नजर आई।
साजिद पर भड़के गोरी ने कहा कि मैने देखा ये हम लोगों का खाना चोरी करके ले जा रही है, ऐसे स्लोली लेकर जा रही कि कोई उससे देख ना ले। हमको पागल समझा है क्या, तीनम दिनो से देख रहा हूं.. मेरे साथ जवान मत चलाना, अंधे नहीं है हम... ये सुन गोरी गुस्से से लाल हो गई ऐसे में गोरी ने साजिद का जमकर मुकाबला किया।
Leave a comment