
नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस 16 को दूसरा हफ्ता होने को है। वहीं शो में कुछ सदस्यों को छोड़कर फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। फिर चाहे हम बात हरियाणा की शकीरा की करें या फिर छोटे भाईजान अब्दू की। हर कोई घर में जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बखुबी के साथ निभा रहे है। साथ ही जो फैंस को चाहिए वो मनोरंजन लिया जा रहा है। लेकिन इस बीच एक शख्स का जो बिग बॉस में सबसे बड़े है उसके बारे में सोशम मीडिया पर भोकाल मचा हुआ है और साथ ही घर से बाहर निकालने की बात कही जा रही है। वहीं अब उर्फी जावेद भी इसकी मांग की जा रही है।
फिर उर्फी ने साजिद पर निकाली भड़ास
दरअसल हम बात कर रहे है साजिद खान के बारे में। जिसके घर जाते ही गंभीर आरोप लगने शुरू हो गए थे और घर से बाहर मिकालने की मांग की जा रही है। इस बीच उर्फी जावेद का मैसेज वायरल हो रहा है और उर्फी ने भी साजिद को घर से बेघर करनी की मांग की है। बता दें कि साजिद की कॉन्ट्रोवर्सी और ट्रोलिंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। साथ ही ट्रेंड चल रहा है कि साजिद खान को बिग बॉस के घर से बाहर निकालो। वहीं सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने अपनी भड़ास निकालते हुए साजिद खान के लिए कहा था कि जब वह घर के अंदर हैं हीं तो ऐसे में वहां मौजूद लड़कियां खुद को सुरक्षित कैसे महसूस कर सकती हैं? इसके अलावा साजिद खान को उर्फी जावेद ने सेक्शुअल प्रीडेटर भी बताया था।
साजिद को घर से करें बेघर
वहीं एक बार फिर से उर्फी ने साजिद खान पर निशाना साधा है। उर्फी ने सोशल मीडिया पर साजिद खान की फोटो को आग लगाते हुए एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है। लड़की का हाथ है, उसने हाथ में लाइटर पकड़ा है और कलाई पर #MeToo लिखा है। इसपर लिखा है कि बिग बॉस के घर से साजिद खान को बाहर जल्दी निकालो। उर्फी जावेद ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि वैसे तो अब लोग परवाह नहीं कर रहे हैं और न ही शो के मेकर्स, लेकिन हम लोग जो खिलाफ खड़े हैं, वे कोशिश जरूर कर सकते हैं।
Leave a comment