SAFF CUP: आज खत्म होगा 5 साल का इंतजार, भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

SAFF CUP: आज खत्म होगा 5 साल का इंतजार, भारत और पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार करे रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एशियाई फुटबॉल महासंघ कप (SAFF CUP)  में भारत की टीम पाकिस्तान के समाने होगी। यह महामुकाबला 21 जून को खेला जाएगा। इस मैच का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। दोनों देशों के बीच यह मुकाबला 5 साल बाद खेला जाएगा।

आपको बता दें कि 21 जून से एशियाई फुटबॉल महासंघ कप का आगाज हो रहा है। इस टूर्नामेंट का समापन 4 जुलाई को होगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ कुवैत और नेपाल की टीम भी शामिल है। वहीं ग्रुप-बी में लेबनान, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान को रखा गया है। 

कर्नाटक प्रदेश फुटबॉल संघ के एक अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम भारत पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुधवार को श्री कांतीरावा स्टेडियम पर शाम 7:30 पर खेला जाना है। एआईएफएफ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और हमें यकीन है कि यह मैच निर्धारित समय पर ही होगा । 

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीम पिछली बार 2018 के सैफ कप में एक दूसरे से भिड़ी थी। भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया था। वहीं भारत की टीम एक फिर पाकिस्तान पर जीत की लय को बरकार रखना चाहेगी।

Leave a comment