
नई दिल्ली: आज के जीवन शैली में हम दिन पर दिन आलसी बनते जा रहे है। सुबह लेट उठना, रात में लेट सोना। सारा दिन कम्प्युटर के सामने टकटकी लगाकर देखते रहना, यही हमारा रोज का काम है। लेकिन इससे हम सबको बहुत सी बीमारी घेर लेती है, जैसे मोटापा, आंखो में समस्या होना, कमर में दर्द होना जैसी कई बीमारयां हमको घेर लेती है।
उसमें से एक बीमारी है, ड्राय आई का होना, ये आज के युवा वर्ग के लिए एक आम बीमारी बन चुकी है। इससे ज्यादा तर युवा वर्ग परेशानी रहते है। कुछ को पता ही नहीं होता की उनकों बीमारी क्या है। अब तो कम उम्र के बच्चे भी इस समस्या से ग्रसित पाए जा रहे हैं। ड्राय आई सिंड्रोम में व्यक्ति को आंखों में सूखेपन का अहसास होने लगता है। यह समस्या तब होती है, जब आंखों में आंसू बनने की प्रक्रिया प्रभावित होती है, हालांकि, ड्राय आई होने पर आंखों की रोशनी संबंधित कोई समस्या नहीं होती है।
इनके क्या है लक्षण
क्या है इसके बचाव
Leave a comment