RPF Bharti 2024: रेलवे में इन पदों पर निकली शानदार भर्तियां, जानें कब है लास्ट डेट

RPF Bharti 2024: रेलवे में इन पदों पर निकली शानदार भर्तियां, जानें कब है लास्ट डेट

RPF Bharti 2024: भारतीय रेलवे की रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में4000 सेज्यादा कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद पर शानदार भर्ती निकली है। इन पद पर अप्लाई करने के लिए 15 अप्रैल से फॉर्म भरा जाएगा। आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखरी तारीख 14 मई है।

फीस

रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक RPF कांस्टेबल की 4208 वैकेंसी है। वहीं, RPFसब इंस्पेक्टर के 452 रिक्त पदों पर भर्ती होने को है। इस भर्ती के लिए आवेदन फीस SC/ST, एक्स सर्विसमैन, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से पिछड़े कैंडीडेट के लिए 250 रुपये है और बाकी कैंडीडेट को अप्लीकेशन फीस 500 रुपये चुकानी होगी।

शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

RPF कांस्टेबल के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए वहीं RPF एसआई भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। आयु सीमा की बात करें तो कांस्टेबल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 28 साल और एसआई के लिए 20 से 28 साल है। आरक्षित वर्ग के कैंड़ीडेट को नियम के मुताबिक अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

RPF कांस्टेबल और एसआई भर्ती, दोनों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा  होगी। इसके बाद सेलेक्ट हुए कैंड़ीडेट का फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) और शारीरिक नापजोख (PMT), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

आरपीएफ कांस्टेबल और SI की सैलरी

RPF सब इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति महिने है और RPF कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये है।

Leave a comment