
नई दिल्ली: पावरफुल मोटरसाइकल बनाने वाली देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड लोगों के लिए नए साल पर बेहतरीन उपहार लेकर आ रही हैं। बुलेट बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड पावरफुल हिमायलन लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450cc होगी और इसके साथ ही 650cc सेगमेंट में दो और मॉडलों के आने की तैयारी जारी है। हलांकि फिलहाल कंपनी 450cc सेगमेंट पर काम कर रही है और इसमें कुल 5 नई मोटरसाइकिलों को लाया जाएगा।
चलिए, रॉयल एफील्ड की इन अपकमिंग मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं
फिलहाल मार्केट में 411 सीसी की हिमायलन उपलब्ध है। लेकिन मोटरसाइकल के शौकिन लोगों के लिए शानदार KTM 390Adventure समेत अन्य बाइक्स कंपनी मार्केट में लाने जा रही है। आने वाले समय में सुपर मीटियॉर 650, शॉटगन 650 और अपडेटेड बुलेट 350 समेत कई और भी मोटरसाइकल लॉन्च होने वाली है। इसके बाद कैफे रेसर, स्क्रैम्बलर, रोडस्टर और हिमालयन का रैली एडिशन भी होगा।
Royal Enfield Himalayan 450
रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग हिमालयन 450 बाइक अब तक के बेस्ट एडिशन में अपनी एनट्री करने आ रही है। इसमें आपको फ्लैट सीट, लंबी रैली जैसी सस्पेंशन, एल्यूमीनियम रिम्स और पहले से बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे है। इतना ही नहीं हिमालयन 450 को 2023 की शुरुआत यानी नए साल में लॉन्च करने की उम्मीद है इसके बाद आपको जल्द ही हिमालयन रैली एडिशन को देखने को मिलेगी।
450cc हंटर बाइक
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की सीरीज में 450cc रोडस्टर बाइक भी शामिल है, जिसको हंटर 450 कहा जाएगा। यह किफायती होने के साथ ज्यादा पावरपल इंजन में नज़र आएगी। इसमें मौजूदा 350cc से ज्यादा पावरपल इंजन और लेटेस्ट फीचर्स को जोड़े जाने की आशा है। 450cc हंटर बाइक की टेस्टिंग भारत में पहले ही की जा चुकी है और उम्मिद हैं कि 2024 तक इसको मार्केट में लाने की संभावना है। इसके बाद में कैफे रेसर, स्क्रैम्बलर बाइक को लाया जा सकता है।
हाल ही में पेश हुई है Super Meteor 650 बाइक
बता दें कि कुछ समय पहले ही रॉयल एनफील्ड की सुपर मीटियोर बाइक को 2022 EICMA शो पेश किया गया है। यह एक क्रूजर बाइक है, जो रेट्रो लुक में दिखेगी। इसमें 648cc का ट्विन-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, अपने दमदार इंजन की कारण यह बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाई जा सकती है। यह एक लो-प्रोफाइल बाइक है।
Leave a comment