
Rohit Sharma Stand In Wankhede Stadium: वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई को एक कार्यक्रम में रोहित शर्मा के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन किया गया। स्टैंड का उद्घाटन उनके माता-पिता ने किया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) अधिकारी और रोहित शर्मा खुद मौजूद थे। हाल ही में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। रोहित पहले ही टी-20 से संन्यास ले चुके हैं और अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। एमसीए द्वारा रोहित को यह सम्मान क्रिकेट जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जा रहा है।
रोहित शर्मा ने कही दिल छू लेने वाली बात
बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में दिवेचा पवेलियन के लेवल तीन के स्टैंड का नाम रोहित के नाम पर रखा गया है। उद्घाटन सेरेमनी के दौरान रोहित ने कहा कि आज जो होने जा रहा है, वो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। बचपन से वह मुंबई के लिए, भारत के लिए खेलना चाहते थे। कोई भी इस बारे में नहीं सोचता, खेल के महान खिलाड़ियों में उनका नाम होना, वह इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। यह इसलिए भी खास है क्योंकि वह अभी भी खेल रहा हैं। उन्होंने बताया कि वह दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहे हैं।
गौरतलब है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में वानखेड़े में चार नए स्थान शरद पवार स्टैंड, रोहित शर्मा स्टैंड, अजीत वाडेकर स्टैंड और एमसीए ऑफिस लाउंज का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
Leave a comment