
IND VS AUS TEST MATCH: भारत और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया है। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। जिसके लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।
लेकिन हाल ही में ये खबर आई थी कि रोहित निजी कारणों से इस सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। हालांकि इसके जवाब में रोहित ने कहा कि उन्हें अभी कोई सही जानकारी नहीं है। स्थिति के अनुसार ही फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि'फिलहाल इस फैसले पर निश्चित नहीं हूं कि मैं जा पाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं क्या होगा।'
ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर बोले रोहित
वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर रोहित ने बताया कि, 'आगामी दौरा चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हम क्रिकेट के बारे में काफी ज्यादा बात करते हैं और समझते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में एक अलग तरह का खेल होने वाला है। सीनियर्स पर जिम्मेदारी होगी कि वह ऐसा माहौल बनाएं, जिसमें युवा खिलाड़ियों को सहजता महसूस हो।'
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर मैदान में उतरेंगे। इनके अलाना मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी हैं। जिसमें पहला टेस्ट 22-26 नवंबर को पर्थ में होना है।
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड, 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन, 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न, 03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
Leave a comment