
नई दिल्ली: 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने 18 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा भी कर दी है। वहीं अब कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड के सामने अतिंम 15 चुनने की चुनौती समाने खड़ी हो गई है। साथ ही टीम के चयन पर कई पूर्व क्रिकटरों ने सवाल खड़े कर दिए है। इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है।
रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी किसी कोई दुश्मनी नहीं है। मैं हर खिलाड़ी से बात करता हूं।हम हमेशा टीम के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन चुनते है। उन्होंने कहा कि मैं और राहुल द्रविड़ ने हर खिलाड़ी से बात की है। साथ ही उन्हें समझाया है कि वह टीम में क्यों नहीं चुने गए है। हमने हर टीम सिलेक्शन और प्लेइंग-11 की घोषणा के बाद खिलाड़ियों से बात करने की कोशिश की है। हम उनसे आमने-सामने बात करते हैं कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया।
2011 में टूटा था रोहित का दिल
2011 विश्व कप को याद करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि 2011 में विश्व कप के दौरान जब टीम इंडिया में मुझे जगह नहीं मिली थी। तब मेरा दिल टूट गया था। मेरे लिए वह दिल तोड़ने वाल क्षण था। मुझे लगा कि विश्व कप की टीम से बाहर होने के बाद अब क्या बचा है? लेकिन मैंने स्वीकार उसे भी स्वीकार किया। मैं और कोच (राहुल द्रविड़) जो फैसले लेते है कई बार गलत हो जाते है।
रोहित ने बताया कैसे होता है टीम का चयन
रोहित शर्मा ने कहा कि जो टीम चुनी जाती है। वह विपक्षी टीम, पिच, हमारी ताकत और उनकी कमजोरियों को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाता है। इस बात की पूरी संभावना है कि हम हमेशा परफेक्ट नहीं होंगे।
Leave a comment