Road Cleaning Machine In Haryana: महेन्द्रगढ़ में रोड़ सफाई की स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

Road Cleaning Machine In Haryana: महेन्द्रगढ़ में रोड़ सफाई की स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

भिवानी: महेन्द्रगढ़ में रोड़ सफाई की स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ किया गया. विधायक राव दान सिंह ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया. विधायक ने नगर पालिका के चेयरमैन और पार्षदों के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर रोड़ पर सफाई के लिए रवाना किया. विधायक का कहना है कि नगर को इस तरह की आधुनिक मशीन की आवश्यकता थी. उसी को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा यह अतिआधुनिक मशीन मंगवाई गई है. यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक है, जो रोडों की सफाई करते हुए कूड़ा भी अपने आप ही उठा लेंगी. इस मशीन की लागत 80लाख के लगभग है और यह सभी सुविधाओं से युक्त है.

वहीं, शहर नगरपालिका की प्रधान का कहना है कि हरियाणा की नगर पालिकाओं  में हमारी महेन्द्रगढ़ ही पहली पालिका है. जिसमें यह मशीन आई है. जिसका आज हल्का विधायक राव दानसिंह ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया है. यह 70से 80लाख की लागत की मशीन है और पूरी तरह से ऑटोमैटिक है, जो कि सड़कों की सफाई करते हुए कूड़ा भी अपने आप ही उठा लेंगी. इस पर उन्होंने अपने समर्थित पार्षदों का भी आभार प्रकट किया.

 

Leave a comment