Rhea Chakraborty Received Rape And Murder Threats : रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और मर्डर की धमकी, रिया ने मांगी साइबर क्राइम सेल से मदद

Rhea Chakraborty Received Rape And Murder Threats : रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और मर्डर की धमकी, रिया ने मांगी साइबर क्राइम सेल से मदद

नई दिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना पूरा हो गया है. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या का मामला अभी तक जारी हैं. यह मामला अभी भी शांत नही हुआ हैं. हाल ही में अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया एक अनदेखी फोटोज साझा की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती ने बेहद इमोशनल पोस्ट भी लिखा. वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग रिया चक्रवर्ती को निशाना बना रहे हैं. ट्रोलर्स ने रिया पर हमला करते हुए कहा कि, ये ड्रामा बंद करो. इसी के साथ रिया को सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में साइबर क्राइम सेल से मदद मांगी है.

आपको बता दें कि, रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा हैं कि मुझे कातिल कहा गया हैं. 'मुझ पर कई तरह के आरोप लगाए गए. मैं चुप रही. वहीं इसके बाद रिया ने उस इंसान को टैग करते हुए कहा है कि, 'मेरी चुप्पी आपको इस बात का अधिकार कैसे दे सकती है कि अगर मैं आत्महत्या नहीं करूंगी तो तुम मेरा रेप और मर्डर करोगे? क्या आपने जो कहा है उसका एहसास है? ये अपराध हैं और मैं दोबारा यही कहती हूं कि इस तरह के विषाक्तता और उत्पीड़न के अधीन नहीं होना चाहिए.

रिया चक्रवर्ती ने साइबर क्राइम सेल से मदद मांगते हुए लिखा है, 'मैं साइबर क्राइम सेल इस मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं.  अब बस बहुत हो गया है. जानकारी के अनुसार मानें तो सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या करने से पहले कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और अपने दोस्त महेश शेट्टी को कॉल किया था.

Leave a comment