कोई भी फैसला लेने से पहले कैसे जानें कि वह सही है या गलत? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया आसान तरीका

कोई भी फैसला लेने से पहले कैसे जानें कि वह सही है या गलत? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया आसान तरीका

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए, उन्हें सुनने के लिए देश-विदेश से सैंकड़ों श्रद्धालु रोजाना उनके दरबार में आते हैं। प्रेमानंद जी महाराज सभी श्रद्धालुओं को भगवान के प्रति आस्था रखने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी के साथ उन्हे निजी जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने का तरीका भी बताते हैं। ऐसे ही एक श्रद्धालु ने प्रेमानंद जी महाराज से उनके दरबार में पूछा कि जब कभी हम कोई फैसला लेते है, तो हमें कैसा पता चलेगा कि वह सही है या गलत? ऐसे कौन-से संकेत है, जिससे कोई भी फैसला लेने से पहले ये पता चल सकें कि वह हमारे लिए सही है या नहीं?

इस पर महाराज जी ने जवाब दिया कि आप अपने जीवन में क्या खोते हैं, क्या पाते हैं इसका सारा श्रेय आपके द्वारा लिए गए फैसलों को जाता है। इसलिए जरूरी है जो भी फैसला लें सोच-समझकर कर लें। लेकिन फैसला लेना बच्चों का खेल नहीं हैं। क्योंकि हर फैसला आपको उस रास्ते को खोजने में मदद करता है जिस पर आपको चलना चाहिए।

अपने लक्ष्यों और भावनाओं को समझें

प्रेमानंद जी महाराज कहते है कि विश्वास और नैतिकता के आधार पर निर्णय अच्छे और बुरे हो सकते हैं। इसलिए अपने लक्ष्यों को समझें यह जानने की कोशिश करें कि क्या आपका फैसला आपके लक्ष्यों के अनुसार है या नहीं। इसके अलावा अपनी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। फिर सोचें आपके द्वारा लिए गए फैसले आपकी भावनाओं के अनुसार है या नहीं।

खुद से करें विचार

महाराज जी आगे बताते है कि जब भी आप कोई फैसला लें, एक बार दूसरों की राय जरूर लें। ताकि आपके पता चल सकें कि क्या आपके उस फैसले से कोई किसी को कोई समस्या हो सकती हैं या नहीं। इसके अलावा सबसे जरूरी है खुद की राय पर विचार करना। महाराज जी कहते है भी आप कोई फैसला लें, एक बार उस फैसले के बारे में खुद से सोचें। एक बाद खुद से विचार करें कि क्या सच में आपका फैसला आपके लिए सबसे अच्छा है या नहीं। 

निर्णय लेने के बाद करें ये काम

श्रद्धालु के सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद जी महाराज बताते है कि जब आपने फैसला ले लिया तो कुछ फालतू सोचने की बजाय यो  सोचें कि आपका निर्णय आपके लिए सबसे अच्छा था या नहीं। ये सोचें कि आप अपने अगले फैसले में क्या सुधार कर सकते है।

Leave a comment