अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए सरकार ने क‍िए खास इंतजाम

अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए सरकार ने क‍िए खास इंतजाम

Amarnath Yatra 2025 Date: अमरनाथ यात्रा 2025के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका हैं। अमरनाथ यात्रा 3जुलाई से शुरू होगी और 9अगस्त तक चलेगी। ये फैसला श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा शामिल थे। इनके अलावा डीजीपी नलिन प्रभात, मुख्य सचिव अटल ढुल्लू समेत कई बड़े अधिकारी भी शामिल थे।

39दिनों तक चलने वाली यात्रा के लिए ट्रस्‍ट और सरकार की ओर से खास इंतजाम भी क‍िए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ठहराव और लंगर जैसी सुविधाओं के इंतजाम भी क‍िए हैं।

कहां से शुर होती है अमरनाथ की यात्रा?

अमरनाथ की यात्रा श्रीनगर और पहलगाम से शुरू होती है और अमरनाथ गुफा तक जाती है। जो 3,888मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह यात्रा पहलगाम मार्ग से 48किलोमीटर और बालटाल से 14किलोमीटर की होती है। हर साल अमरनाथ यात्रा लगभग 45से 60दिनों तक चलती है। लेकिन इस बार ये यात्रा 39दिनों तक चलेगी।

श्रद्धालुओं के लिए होंगी कई खास सुविधाएं

बता दें, इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए बोर्ड और सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए कई खास तैयारियां की जा रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था होगी और लंगर चलाया जाएगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा संभालेगी। बता दें, हर साल अमरनाथ यात्रा करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं।

अमरनाथ यात्रा के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरु हो जाएगी। पिछले साल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रज‍िस्‍ट्रेशन किए गए थे। वहीं, अमरनाथ यात्रा दिशानिर्देश की मानें तो इस बार यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की उम्र 13साल से कम या 70साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा श्रद्धालुओं के पास आधार कार्ड और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का होना जरूरी हैं।

Leave a comment