स्टार प्लस के इस जाने माने शो से टीवी की दुनिया में वापसी कर रहीं Rekha, फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

स्टार प्लस के इस जाने माने शो से टीवी की दुनिया में वापसी कर रहीं Rekha, फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

Rekha : स्टारप्लस के पॉपुलर 'गुम हैं किसी के प्यार में' शो में  हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इसी बीच इस शो में बॉलीवुड की जानी मानी एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा एक बार फिर टीवी की दुनिया में कमबैक करने जा रही हैं। रेखा का स्टारप्लस के साथ ये तीसरा जुड़ाव होगा। वैसे रेखा पहले से ही स्टारप्लस और 'गुम हैं किसी के प्यार' से जुड़ी रही हैं।

फैंस को नहीं हो रहा इंतजार

'गुम है किसी के प्यार में' काफी इंटरेस्टिंग ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं और रेखा इस सीरियल में लीप आने के बाद शो में नजर आने वाले नए एक्टर्स को इंट्रोड्यूस कराएंगी। काफी लंबे समय से स्टार प्लस पर टीआरपी की रेस में बना रहने वाला यह शो अब नई पीढ़ी में प्रवेश कर चुका है।वहीं बॉलीवुड की इस बेहद खूबसूरत दिवा को टीवी पर देखने के लिए अब फैंस से इंतजार नहीं हो रहा है। और वे काफी एक्साइटेड हैं।  

ये होगें नए कलाकार

रिपोर्ट्स की माने तो गुम है किसी के प्यार सीरियल में अभिषेक निगम और भाविका शर्मा ने लीड के रूप में एंट्री करने वाले हैं। यह भी खबर सामने आ रही है कि इन दोनों के साथ शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि 'गुम हैं किसी के प्यार में'  का निर्माण राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन ने किया है। यह शो स्टारप्लस पर सोमवार से रविवार तक रात 8बजे टेलीकास्ट होता है।

Leave a comment