Redmi Note 8 की सेल आज

Redmi Note 8 की सेल आज

Redmi Note 8 को आज भारत में फ्लैश सेल के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। ये शाओमी का बजट क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन है। इसे भारत में पिछले महीने Redmi Note 8 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। इसकी खास यह हैं इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6GB तक रैम, 48MP प्राइमरी कैमरा और 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 8 को ग्राहक दो वेरिएंट्स- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में खरीद पाएंगे। इनकी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 12,999 रुपये रखी गई है। दोनों ही वेरिएंट्स की बिक्री आज दोपहर से शुरू होगी।

इसे ग्राहक ऐमेजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे। ये ग्राहकों के लिए मूनलाइट वाइट, नेप्चून ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Redmi Note 8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6।39-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6GB तक रैम, क्वॉड कैमरा सेटअप (48MP + 8MP + 2MP + 2MP), 13MP फ्रंट कैमरा, 128GB तक स्टोरेज और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh बैटरी दी गई है। 

Leave a comment