आज से शुरू हुई आरबीआई एमपीसी की मीटिंग, क्या सस्ती हो सकती है ये चीजें? जानें एक्सपर्ट की राय

आज से शुरू हुई आरबीआई एमपीसी की मीटिंग, क्या सस्ती हो सकती है ये चीजें? जानें एक्सपर्ट की राय

RBI MPC Meeting: भारत में आर्थिक स्थिति की गणना करने के लिए आरबीआई (RBI) मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक मुंबई में आयोजित की गई। इस समिति में 6 सदस्यों को शामिल किया गया है। समिति आर्थिक स्थिति का आकलन करके रेपो रेट और दूसरे पॉलिसी पर फैसला लेने वाली है। 1 अक्टूबर, 2025 तक  इस मीटिंग के फैसले की घोषणा आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा करेंगे।

इन स्थितियों पर होगी चर्चा

इस बैठक के दौरान मेंबर आर्थिक विकास, महंगाई और बाजार की स्थिति पर चर्चा करेंगे। साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष की स्थिति का भी जायजा लिया जाएगा। समिति की पिछली बैठक अगस्त महीने में हुई थी, उसमें रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत की दर पर स्थिर रखा गया था। जून में 50 बेसिस पॉइंट और फरवरी–अप्रैल में 25-25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई थी।

क्या कहते हैं अर्थशास्त्री?

ICRA की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर की माने तो जीएसटी ट्रांसफार्मर से अक्टूबर-नवंबर 2025 में महंगाई में कमी आ सकती है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जीएसटी सुधार से मांग बढ़ सकती हैं। इसके कारण अक्टूबर की बैठक में रेपो रेट स्थिर रहने की संभावना अधिक है।

पिछली बैठक में हुई थी ये चर्चा

आरबीआई ने पिछली बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए इसे न्यूट्रल रखा था। संभावना बताई जा रही है कि आरबीआई साल के आखिर तक धीरे-धीरे ही सही पर रेपो रेट में कटौती शुरू करेगी। जिससे लोन सस्ते होंगे और मार्केट में पैसों को फ्लो बढ़ेगा।

Leave a comment