पख्तून रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे राशिद खान, तोड़ दिया फैंन्स से किया एक वादा

पख्तून रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे राशिद खान, तोड़ दिया फैंन्स से किया एक वादा

Rashid Khan Marriage: क्रिकेट की पिच पर कमाल दिखाने के बाद अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान अब जीवन के अहम यात्रा पर निकल गए हैं। राशिद खान ने 26 साल की उम्र में गुरुवार को निकाह कर ली। उन्होंने राजधानी काबुल में पख्तून रीति-रिवाजों से शादी की। इस शादी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई दिग्गज भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, राशिद खान के साथ उनके तीन भाईयों ने भी शादी की है। यानी सभी भाईयों ने एक साथ ही निकाह की। इस समारोह की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि, निकाह करके राशिद खान ने अपना एक पूराना वादा तोड़ दिया है।

राशिद खान ने तोड़ा वादा

दरअसल, पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देखें तो कमाल का रहा है। उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े टीमों को मात दी है। और इस जीत में राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई है। पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान राशिद खान से जब शादी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने स्पष्ट कहा था कि वो तब तक शादी नहीं करेंगे, जब तक वो वर्ल्ड कप नहीं जीत लेते। अब जब उनकी निकाह हो गई है तो सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें उनके द्वारा किए गए वादे को याद करवा रही है।  

ये खिलाड़ी निकाह में हुए शामिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो से यह साफ लग रहा है कि राशिद खान ने बड़ी धूमधआम से अपनी शादी की है। राशिद खान के लिए बेशक गुरुवार का दिन अहम था। इस अहम दिवस पर उनके साथ अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ी दिखे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान, टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान समेत कई अन्य युवा खिलाड़ी ने शादी में शिरकत की।

Leave a comment