
Adipurush Controversy: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही दर्शकों के आलोचनाओं का सामना कर रही है। फिल्म कास्ट के लुक से लेकर फिल्म के डायलॉग तक फिल्म में हर चीज की आलोचना हो रही है। फिल्म की आलोचना सिर्फ ऑडियन्स ने ही नहीं बल्कि सेलेब्स ने भी की है। जिसमें मुकेश खन्ना, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया जैसे सितारे शामिल हैं। अब इन सितारों में एक और नाम जुड़ गया है ये नाम कोई और नहीं जाने माने रैपर बादशाह का है। बादशाह ने नेशनल टेलिविजन पर आदिपुरुष को घेरे में लिया है।
बादशाह हाल ही में डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में गए थे। जहां पर उन्होंने कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की। शो में कंटेस्टेंट शिवांशु सोनी ने रामायण पर एक परफॉर्मेंस दी थी। जिसकी शो के जजों ने खूब तारीफ की। इस परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए बादशाह ने आदिपुरुष पर तंज कसा है। बादशाह ने कहा- 600करोड़ के बिना 600करोड़ वाली फील दे दी आपने।
बताते चलें, ओम राउत के डायरेक्शन में बनीं आदिपुरुष रामायण पर बनाई गई है। इस फिल्म का बजट 500-600करोड़ है। फिल्म में प्रभास ने राघव और कृति ने जानकी का किरदार निभाया है। वहीं सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आए हैं। जब से ये फिल्म रिलीज हुई है तब से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। लोग फिल्म के डायलॉग्स को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों को हनुमान का डायलॉग पसंद नहीं आया था जिसके बाद इसे बदल दिया गया।
Leave a comment