
Ranveer Singh: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणवीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी दौरान रणवीर कपूर ने खुलासा किया कि स्कूल के समय वो किस सब्जेक्ट में उन्हें जीरो नंबर मिले थे और फेल हो गए थे।
बच्चों ने पूछा सवाल
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्ममेकर करण जौहर के साथ इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशंस प्रोग्राम में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने करीब 100शहरों के 50हजार बच्चों से बात की थी। इस दौरान रणवीर ने बच्चों से पूछा कि क्या उन्हें कभी 100में से जीरो के साथ माइनस 10मिले हैं ?रणवीर सिंह ने बताया कि, ‘मैं ऐसे नंबर लाया हूं...मुझे एक बार मैथ के पेपर में सौ में से जीरो नंबर मिले थे, इसके साथ ही मैम ने मेरे माइनस 10नंबर बातें करने के लिए काटे थे। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
इस दिन फिल्म होगी रिलीज
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो इस फिल्म में रणवीर जहां एक अमीर पंजाबी लड़के की भूमिका निभाते दिखाई देंगे, वहीं आलिया भट्ट इसमें एक बंगाली लड़की का रोल निभाने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है। फिल्म में इन दोनों स्टार्स के साथ साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Leave a comment