जिसकी कभी होती थी सचिन से तुलना, उसे मुंबई की टीम ने दिखाया बाहर का रास्ता

जिसकी कभी होती थी सचिन से तुलना, उसे मुंबई की टीम ने दिखाया बाहर का रास्ता

Prithvi Shaw out from Mumbai Team: पृथ्वी शॉ एक ऐसा नाम जिसकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर से होती थी। वहीं आईसीसी ने भी एक वीडियो पोस्ट कर उनको अगले दौर के सचिन के रूप में नामित किया था। इंटरनेशनल डेब्यू में शतक लगाने के बाद लोगों को लगने लगा था कि पृथ्वी शॉ एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरने वाले हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस बार शॉ रणजी ट्राफी में मुंबई की टीम में भी अपनी जगह नहीं बना पाए।

अपने डेब्यू इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम में जगह नहीं मिली है। इसकी वजह से उनकी फिटनेस बताई जा रही है। उनकी जगह बाएं हाथ के ओपनर अखिल हेरवादकर को टीम में शामिल किया गया है। फिटनेश के साथ-साथ पृथ्वी शॉ का अनुशासन संबंधी मुद्दों का इतिहास रहा है, लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस रिलीज में शॉ की अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन एक वजह इसे भी माना जा रहा है।

पृथ्वी शॉ का वजह बहुत अधिक है- टीम मैनमेंट

'क्रिकबज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने महसूस किया कि पृथ्वी शॉ को कम से कम एक मैच के लिए बाहर रखा जाना चाहिए। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलामी बल्लेबाज के लिए बाहर एक सबक साबित हो सकता है, जो नेट और प्रैक्टिुस सेशल में अनियमित रहे हैं। टीम मैनमेंट का मानना है कि पृथ्वी शॉ का वजह बहुत अधिक है। इसके साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक वह नेट प्रैक्टिस सेशन को भी गंभीरता से नहीं लेते है। वहीं उनमें अनियमित रूप से शामिल होते हैं।

Leave a comment