
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान शुरु हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव देखने को मिला था। वहीं, रामगोपाल की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए UP STFलगातार दबिश डाल रही थी। इस बीच गुरुवार को रामगोपाल हत्याकांड में शामिल पांच लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दो आरोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम का एनकाउंटर कर दिया गया। हालांकि, दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगने के कराण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बीच मृतक रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने पुलिस पर घुस लेने का आरोप लगाया है। साथ ही रोली मिश्रा ने कहा कि प्रशासन उनका साथ नहीं दे रही हैं।
रोली मिश्रा ने पुलिस पर लगाया आरोप
मृतक रामगोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने दो आरोपियों के एनकाउंटर के बाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रोली मिश्रा ने चंद सेकेंड के वीडियो में कहा कि'हम न्याय मांग रहे हैं, लेकिन न्याय मिल नहीं रहा, वो लोग घूस ले लिए हैं। उनको पकड़ा गया है, लेकिन पैर पर गोली मारी गई है। पुलिस प्रशासन हमारा साथ नहीं दे रही है।'साफ तौर पर रोली मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने पैसे लेकर आरोपियों को जिंदा छोड़ दिया। गौरतलब है कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने कहा था कि वो खून का बदला खून चाहती हैं। यानी वो चाहती हैं कि जिसने उनके पति की हत्या की, उसे भी मार दिया जाए। ये बातें रोली मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी रखी थी।
पुलिस ने किया था एनकाउंटर
गुरुवार को UP STFकी टीम ने भारत-नेपाल सीमावर्ती नानपारा कोतवाली क्षेत्र में सरयू मुख्य नहर के पास हाड़ा बसेहरी में एनकाउंटर को अंजाम दिया था। दरअसल, पुलिस ने मोहम्मद फ़हीम, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजाल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रामगोपाल मिश्रा की हत्या में उपयोग किए गए हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस ने मोहम्मद तालीम और मोहम्मद सरफराज को लेकर गई। यह जगह नेपाल से 15 किलो की दूरी पर था। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया।
Leave a comment