
Ram Mandir Latest Update: अयोध्या में बन रहे दिव्य और भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य साल के अंत तक खत्म होने की बात निर्माण समिति के द्वारा कही गई थी। लेकिन अब इसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पिछले तीन महीनों से मंदिर निर्माण कार्य धीमा पड़ा हुआ है। दरअसल, मंदिर निर्माण में लगे मजदूर तीन महीने पहले अपने-अपने घरों को लौट गए थे। और अब कोई भी मजदूर वापस आने को तैयार नहीं है। मंदिर निर्माण में लगी एलएनटी के बुलावे पर भी मजदूर आने को तैयार नहीं हो रहे हैं। बता दें, राम मंदिर का निर्माण 2024 के अंत तक पूरा होने की बात राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कई बार कही है। ऐसे में काम को तय में पूरा करवाने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बैठके बुलानी शुरु कर दी हैं।
क्यों मजदूर छोड़ कर चले गए काम
राम मंदिर निर्माण में लगे हजारों मजदूर तीन महीनों से काम पर नहीं लौटे है। एलएनटी के द्वारा बार-बार बुलाए जाने के बाद भी वो वापस आने को तैयार नहीं हैं। दरअसल, इस साल देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ी है। इसी से परेशान होकर मजदूर अपने घर चले गए हैं। अब इसके कारण राम मंदिर के निर्माण कार्य में देरी हो रही है। मंदिर निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाने की घोषणा कई बार की जा चुकी है। लेकिन अभी की स्थिति को देखें तो मंदिर शायद अगले साल तक भी नहीं बन पाएगी। हालांकि, काम की गति धीमी होने के बाद राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने एलएनटी के अधिकारियों के बैठक बुलाकर सभी रुकावटों को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया है।
मजदूर बढ़ाने के दिए निर्देश
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बैठक में कहा कि हमने मंदिर निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2024 रखा है। सबसे बड़ी चुनौती शिखर निर्माण की है। हालांकि, शिखर का निर्माण तभी हो सकता है, जब द्वितीय तल का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से हम काम कर रहे हैं, उससे पहले ही हम तय समय से 3 महीने पीछे हैं। मिश्रा ने एलएनटी को मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही राम मंदिर निर्माण की गति जो अपेक्षित है, जोकि पिछले तीन माह में कम हुई है, उसे पूरा करे।
Leave a comment