आदिल और रितेश से पहले इस शख्स से शादी करना चाहती थी राखी सावंत, अदाकारा ने खुद किया खुलासा

आदिल और रितेश से पहले इस शख्स से शादी करना चाहती थी राखी सावंत, अदाकारा ने खुद किया खुलासा

Rakhi Sawant Video :  बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत इन दिनों काफी चर्चा में है। जहां एक तरफ राखी के हर एक कदम का दूसरा सिरा विवाद से जरूर जुड़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ अदाकारा के पति यानी की आदिल खान अब भी जेल में है। इसके साथ ही राखी के दूसरी शादी को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है। इस बात का खुलासा हुआ है कि आदिल और रितेश से पहले राखी किसी और शख्स से शादी करने के लिए तैयार थी?

राखी ने खुद किया था खुलासा

बता दें कि राखी सावंत ने 2018 के दौरान पॉप बॉलीवुड को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने बताया था कि वह दीपक कलाल से शादी करने के लिए तैयार है। ऐसे में राखी से सवाल पूछा गया था कि आखिर उन्होंने दीपक कलाल पर ही क्यों चुना? उनके पास तो तमाम एक्टर्स हैं और काफी मॉडल्स भी है। इसके बाद भी राखी का दिल दीपक कलाल पर ही क्यों आया? राखी ने इस सवाल का जवाब बेहद फनी अंदाज में दिया था।

दीपक के लिए कह दी थी ऐसी बात

राखी सावंत ने कहा था, 'दीपक एक नमूना है। यह एक ऐसा खच्चर है, जो जिंदगीभर मेरे साथ रहेगा और मेरी सेवा करेगा। शादी के पहले मैं पवित्र हूं और शादी के बाद भी मैं पवित्र ही रहूंगी। इन्होंने मेरी वर्जिनिटी को लेकर प्रतिज्ञा ली है तो मैं शादी के बाद भी वर्जिन ही रहूंगी। राखी सावंत की वर्जिन वाली बात पर दीपक ने अजब ही अंदाज में जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि यह इनकी गलतफहमी है, क्योंकि मैं हट्टा-कट्टा मुस्टंडा मर्द हूं। अगर यह कहती हैं कि इनका तन-बदन एक मंदिर है तो मैं वह पुजारी हूं।'

Leave a comment