Rakhi Sawant Film: राखी सावंत की लगी लॉटरी, इस फिल्म में दिखेगा अदाकारा का जलवा

Rakhi Sawant Film: राखी सावंत की लगी लॉटरी, इस फिल्म में दिखेगा अदाकारा का जलवा

RAKHI SAWANT: बी-टाउन की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत अब पर्सनल लाइफ की परेशानियों को किनारे कर अपने करियर पर ध्यान दे रही है। पहले उन्होंने अपनी एकेडमी खोली और अब उन पर एक फिल्म बनने जा रही है, जिसमें वह खुद लीड हीरोइन होंगी। फिल्म में वह पुलिसवाली की भूमिका में दिखाई देंगी। इसका खुलासा उनके भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) ने किया है।

राखी पर बनी ये फिल्म

बता दें कि राखी सावंत पर बनने वाली फिल्म का टाइटल भी राकेश ने अनाउंस कर दिया है। फिल्म का नाम राउडी राखी होगा। इसमें एक्ट्रेस पुलिस का किरदार निभाएंगी। इसका निर्देशन खुद राकेश करेगे और प्रोड्यूसर गौरव होंगे। जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि हां मैं ये फिल्म करने जा रहा हूं। राखी एक राउडी है। जो उनके रास्ते में बाधा बनता है, वह किसी को नहीं बख्शती है। राखई सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी के बारे में राकेश ने कहा कि पति आदिल खान के खिलाफ उनका केस सिर्फ उनका नहीं है। वह किसी बड़े कारण से लड़ रही है।

मुझे आदिल ने पुलिस स्टेशन में बुलाया-राखी

राखी सावंत ने बताया कि पुलिस कस्टडी के दौरान राखी को मिलने के लिए बुलाया था और आदिल ने मुझे कहा था कि वह सब कुछ छोड़ देगा और मेरे साथ घर बसाएगा।लाइव में राखी ने आदिल को बेवकूफ भी कहा। राखी का कहना है कि उन्हें मैसूर पुलिस पर पूरा भरोसा है। हालांकि, मुंबई पुलिस पर नहीं, क्योंकि वह कई दिनों से आदिल का फोन ढूंढ नहीं पाई है। वह चाहती हैं कि आदिल का फोन मिले और वह उनके फोन से एक्ट्रेस के एडल्ट वीडियोज डिलीट करवा दे, जो आदिल ने बनाए थे।

Leave a comment