राजू श्रीवास्तव की आखिरी झलक आई सामने, फैंस के निकले आंसु

राजू श्रीवास्तव की आखिरी झलक आई सामने, फैंस के निकले आंसु

नई दिल्ली: कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे है। दिल के दौरा पड़ने पर महीने से भी ज्यादा अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी वो अपनी जीवन से हार गए, लेकिन राजू की एक झलक दिखी गई है जिससे देख फैंस खुश भी है वहीं भावुक भी हो रहे है। वैसे तो अमेजन प्राइम पर काफी सारे कॉमेडियन वेब सीरीज रिलीज होती रहती है लेकिन हॉस्टल डेज नाम की एक सीरीज है जिसमें राजू की एक झलक देखी गई है।

दरअसल हॉस्टल डेज के तीसरे सीजन का टीजर जारी हो गया है। सीरीज के तीसरे सीजन के टीजर में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की झलक देखने को मिली है। बता दें कि इस सीरीज में हॉस्टल डेज कॉलेज के छह स्टूडेंट्स और उनकी हॉस्टल लाइफ की कहानी दिखाई गई है। सीरीज में हॉस्टल लाइफ की उत्सुकता, स्टूडेंट्स के बीच होने वाली नोकझोंक और हॉस्टल में रहने का उनका सफर दिखाया गया है। वहीं टीजर की बात करें तो टीचर की शुरुआत स्टोरी नैरेशन से होती है। जहां पिछली दो सीरीज का छोटा इनपुट भी दिया गया है- ''कॉलेज हॉस्टल की शुरुआत काफी उत्सुकता से होती है।

फिर सेकंड इयर में जूनियर्स आ जाते हैं तो मन लगा रहता है लेकिन थर्ड इयर में जाते ही शुरुआत होती है ‘मिड-लाइफ क्राइसिस’ की।'' सीरीज कॉलेज लाइफ और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की जिंदगी पर इंस्पायर्ड है। पहले दो सीजन में स्टूडेंट्स की कॉलेज लाइफ के पहले दो साल के स्ट्रगल पर दिखाया था। वहीं ये तीसरा सीजन कॉलेज के थर्ड ईयर की जद्दोजहद को दर्शाता है।

बता दें कि एक महीने तक वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत से जंग लड़ने के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया था। उनकी मृत्यु की खबर सुनने के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। बता दें कि यह राजू श्रीवास्तव की आखिरी सीरीज होगी। इस सीरीज में राजू का कितना लम्बा और क्या रोल होगा, इस बात का तो खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, इस सीरीज में कॉमेडियन का मुस्कुराता चहरा देख हर किसी की आंखें नम हो गई हैं।

Leave a comment