रजनीकांत को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई

रजनीकांत को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली:  51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार का ऐलान हो चुका है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 51वां दादा साहब फाल्के अवार्ड अभिनेता रजनीकांत को मिलेगा. पुरस्कार वितरण 3 मई को होगा. 51वें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए अभिनेता रजनीकांत के नाम की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि पीढ़ी भर में लोकप्रिय, काम का एक शरीर, विभिन्न भूमिकाओं और एक स्थायी व्यक्तित्व का दावा कर सकता है. जो कि रजनीकांत आपके लिए. यह बेहद खुशी की बात है कि थलाइवा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें बधाई दी है.

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकार ने 51वां दादा साहब फाल्के अवार्ड अभिनेता रजनीकांत के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि देश के सभी भागों से फिल्मकार, अभिनेता, अभिनेत्री, गायक, संगीतकार सभी लोगों को समय समय पर दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिला है. आज इस साल का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड महान नायक रजनीकांत को घोषित करते हुए हमें बहुत खुशी है.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा की दुनिया पर राज कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. यही कारण है कि इस बार दादा साहेब फाल्के की ज्यूरी ने रजनीकांत को ये अवॉर्ड देने का फैसला लिया गया है.

Leave a comment