
Udaipur Violence: उदयपुर शहर के भटियानी चौहट्टा में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल के बाहर छात्र को चाकू मारने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। उदयपुर में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करा दिए। साथ ही कई जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। इस मामले को लेकर शहर में कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
आरोप है कि समुदाय विशेष के एक साथी छात्र ने उन पर हमला कर दिया। चाकूबाजी की खबर फैलने के बाद हिंदू संगठनों में गुस्सा फैल गया। भाजपा पदाधिकारियों सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एमबी अस्पताल में एकत्र हुए और नारेबाजी की।देखते ही देखते आक्रोश बढ़ गया और संगठनों के कार्यकर्ता बाजार पहुंच गए। तनावपूर्ण स्थिति: लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने धारा 144 लगा दी है।
बाजारों में सन्नाटा
हिंदू संगठनों ने बापू बाजार, दिल्ली गेट और हाथी पोल के बाजार बंद करवा दिए। घटना के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और बाद में एसपी योगेश गोयल, एएसपी उमेश ओझा ने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। समझाइश के बाद भी एमबी अस्पताल और बाजारों में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अलग-अलग समूहों में नजर आ रहे हैं।
झगड़ा किस बात को लेकर हुआ,ये अभी स्पष्ट नहीं
उधर, चाकू के हमले में घायल 10वीं कक्षा के छात्र देवराज का एमबी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल छात्र के बयान के बाद ही चाकूबाजी की घटना के पीछे का कारण पता चल सकेगा।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह तनाव एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच हुई मारपीट के कारण पैदा हुआ। शहर के सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना सुबह 10:30 बजे सूरजपोल थाना इलाके की है। शिक्षक महराणा भूपाल (एमबी) ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती के मुताबिक, दोनों छात्र नाबालिग हैं और उनकी उम्र करीब 15 साल है। दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भट्टियानी चौहट्टा में एक ही कक्षा में पढ़ते हैं।
Leave a comment