
नई दिल्ली: महज 13 साल की उम्र, कारनामा इतना बड़ा कि क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर हैरान हो गए। हम बात कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी की। जिसने आईपीएल 2025 की नीलामी में इतिहास रच दिया। वैभव 13 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बन चुके हैं। राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपए में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस मुकाम को हासिल करने बाद उनके पिता संजीव सूर्यवंशी भावुक हो गए।
वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि बेटे के लिए हमने बहुत कुर्बानी दी है। हमने अपनी जमीन तक बेच दी है। उन्होंने कहा कि हमने अपने 10 वर्षीय बेटे वैभव की क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए अपनी खेती की जमीन बेच दी है। लेकिन उनके पिता संजीव को इस बात का अंदाजा नहीं होगा तीन साल के अंदर उनका बेटा इतिहास रच देगा। बता दें कि वैभव आईपीएल की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं।
बिहार के रहने वाले खिलाड़ी ने रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशीबिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि वह अब हमारा बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संघर्ष भरे दिन को याद करते हुए कहा कि मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है। 8 साल की उम्र में उसने अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैं उसे क्रिकेट कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस ले आता था। वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया। फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली है। बता दें कि वैभव इस समय भारत अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है।
उम्र पर उठे विवाद पर बोले संजीव के पिता
वैभव की उम्र को लेकर उठे विवाद के बारे में संजीव ने बताया कि जब वह साढ़े 8 साल का था, तो उसने पहली बार बीसीसीआई बोन टेस्ट दिया था। वह पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है। हमें किसी से डर नहीं है। वह फिर से 'एज टेस्ट' से गुजर सकता है। बता दें कि कई लोगों का मानना है कि वैभव की वास्तविक उम्र 15 साल है।
Leave a comment