
RajasthanEducatio: राजस्थान की भजनलाल सरकार नें बीते 10 दिनों में 450 सरकारी स्कूलों को बंद किया है। जिसके बाद अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेशभर के 260 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। यह आदेश गुरुवार की देर रात को लिया गया था। जिसमें 190 प्राइमरी स्कूल और 260 सेकेंडरी स्कूल शामिल है। हांलाकि अंग्रेजी मिडियम के स्कूलों को बंद नही किया गया। बंद होने वाले सभी हिंदी मीडियम स्कूल हैं।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
जानकारी के अनुसार, बीकानेर में बंद हुआ स्कूल बीजेपी विधायक अंशुमन भाटी के घर के पास का है। जो कि एक गर्ल्स स्कूल है। जानकारी के अनुसार, यह स्कूल दो स्कूलों को संचालन करता था। जिसे बंद करके बॉयज स्कूल से जोडा गया है। इस फैसले के बाद से स्थानीयों लोगों ने नाराजरी जताई है। क्योंकि इस स्कूल में करीब 300 छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं।
बंद स्कूलों को हायर सेकेंडरी से जोड़ा गया
बंद हुए 260 स्कूलों में से 14 स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी हैं। इन स्कूलों में शिक्षा पा रहें छात्रों की संख्या बहुत ही कम थी। जिसके चलते इन स्कूलों को बंद करके दूसरे स्कूल में जोडा गया है। इनमें जयपुर,बीकानेर, , अजमेर, पाली,हनुमानगढ़, उदयपुर के साथ जोधपुर के स्कूल भी शामिल हैं। इस प्रकार ही प्राइमरी शिक्षा के 9 स्कूलों को पास के ही हायर सेकेंडरी स्कूलों से जोड़ा गया है।
‘कांग्रेस ने चुनाव के चलते इन स्कूलों को खोला’
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है, कांग्रेस सरकार के राज में यह स्कूल चुनाव जीतने के लिए खोले गए थे। इन स्कूलों में न ही बच्चे आते है और न ही शिक्षक। ऐसे स्कूलों में बच्चों का भविष्य ख़राब हो रहा था। इसलिए शिक्षकों की बेहतर शिक्षा के लिए कुछ स्कूलों को बंद किया गया है। और कुछ को दूसरे स्कूलों से जोडा गया है। एक ही स्थान पर तीन-तीन स्कूल संचालित हो हुआ करते थे। ऐसे में तीनों स्कूलों को मिलाकर एक कर दिया गया है। ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो और टीचर भी उपलब्ध हो सकें।
Leave a comment