
राजस्थान: राजस्थान के जैसलमेर में कोरोना संक्रमण का भय लोगों में पूरी तरह से खत्म हो चुका है. बाजार में 70 फीसद ग्राहक बिना मास्क के घूमते हुए नजर आते हैं. ग्राहक तो ग्राहक दुकानदार भी मास्क नही लगाते है. लोगों की अनदेखी के कारण कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन अधिक तेजी से बढ़ रहा है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी लोग मास्क का उपयोग नही कर रहे है. एक ओर आमजन लापरवाह है तो दूसरी ओर पुलिस बिना मास्क पहनने व गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले के लगातार चालान काट रही है. अब तक पुलिस ने जिलेभर में तकरीबन 8735 चालान काटकर 14 लाख रुपए का जुर्माना वसूल भी किया है. आमजन में चालान कटने के भय के चलते थोड़ा सुधार आया है.
पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों 4897 लोगों पर पर कार्यवाही करते हुए 9,69,400 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. वहीं सोशल डिस्टनसिंग का उल्लंघन करने वाले 3791 लोगों के चालान काटकर 3,79,100 रुपए का जुर्माना वसूला किया है. पुलिस ने बिना मास्क पहने 96 दुकानदारों पर भी कार्यवाही की गई है,जिनसे 48,000 रुपए का जुर्माना वसूला किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने बताया कि कोरोना के चलते प्रशासन नगर परिषद के साथ पुलिस भी कार्यवाही कर रही है. पुलिस ने अब तक पूरे जिले में 8500 से अधिक चालान काटे हैं। वही 14 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है. लॉकडाउन के बाद कुछ अधिक छूट मिलने से व पर्यटन सीजन भी शुरू हुई है तो आवागमन में बढ़ोतरी हुई है. परंतु पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं। हम बाजारों में लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं.
Leave a comment